किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को माता गुजरी यूनिवर्सिटी स्थित ऑडिटोरियम में एमबीबीएस 2017 बैच के समारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसपी डॉ इनाम उल हक मेग्नु, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सभी पास आउट छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के संबोधन के बाद मेडिको छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मालूम हो कि 2017 के यह 26 वीं बैच बीएन मंडल यूनिवर्सिटी का अंतिम बैच हैं. इसके बाद माता गुजरी यूनिवर्सिटी से मेडिको छात्र पढ़ाई कर रहे है. 26 वीं एमबीबीएस बैच के 100 डॉक्टर आज पास हुए.इस मौके पर निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है.
जिंदगी में आप सब कुछ पा सकते हैं लेकिन एक अच्छा इंसान बनना सबसे मुश्किल काम हैं. इंसान तब ही अच्छा होता हैं जब वो अच्छा इंसान होता हैं. और आप अगर अच्छा इंसान होंगे तभी आपके यहां मरीजों आयेंगे।
वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने
छात्र छात्राओं के बीच अपने अनुभव को साझा किया और कहा की आज से आप का दायित्व बढ़ गया है और कोई भी मरीज आपके पास इलाज के लिए आता हैं तो उससे अच्छे से व्यहार करें और उन्हें निराश न होने दे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, वीसी डॉ सुदीपता बोस, प्रिन्सिपल डॉ बिजोनचंद्र दत्ता, वाईस प्रिन्सिपल डॉ असितावा देव रॉय, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ पापा नाईक एच, ट्रस्टी रामावतार जालान सहित कॉलेज के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे