ग्राहकों ने वाणिज्य प्रबंधक को भेजा ज्ञापन
किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे अंतर्गत सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड पर स्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन का गत तीन नवंबर को एनजेपी एडीआरएम संजय सी द्वारा निरीक्षण कर मीडिया को जानकारी देते हुए स्थानीय लोगो को आश्वस्त किया था कि हमारे प्रपोजल में गलगलिया में रेक पॉइंट व क्रोसिंग स्टेशन बनाये जाने की योजना है। उन्होंने बताया था कि उक्त योजना की स्वीकृति हो चुकी है।
अब जल्द ही गलगलिया स्टेशन का कायाकल्प होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा में कटौती करते हुए गलगलिया स्टेशन में कंप्यूटराइज्ड रिज़र्वेशन काउंटर (पीआरएस) के समय सीमा को बदल कर 8:00 से 16:00 बजे करने जा रही है। रेल प्रशासन ने इसकी सूचना गलगलिया रेलवे स्टेशन पर चिपकाकर सार्वजनिक किया है। सूचना के माध्यम से बताया गया है कि आगामी एक जनवरी से गलगलिया स्टेशन में कंप्यूटराइज्ड रिज़र्वेशन काउंटर (पीआरएस) का समय सीमा 8:00 से 16:00 बजे तक होगी।
ज्ञात हो कि पूर्व से गलगलिया स्टेशन में कंप्यूटराइज्ड रिज़र्वेशन काउंटर (पीआरएस) का समय सीमा 8:00 से 20:00 बजे तक थी। मद्देनजर स्थानीय ग्राहकों में रोष व्याप्त है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के लोगों ने भी यात्री सुविधा में की गई इस कटौती पर रोष जताया है।
गलगलिया के स्थानीय नागरिकों ने पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय के नेतृत्व में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटिहार को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि यात्रीयों की सुविधा में की गई कटौती को निरस्त करते हुए पूर्व की भाँति सुविधा बहाल की जाय। साथ ही इसकी प्रतिलिपि मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटिहार को भी भेजी गई है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित होने के कारण गलगलिया रेलवे स्टेशन सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस आरक्षण काउंटर से प्रतिदिन पचास पी एन आर में सैकडों यात्रियों का रिज़र्वेशन होता है। लेकिन आगामी एक जनवरी से समय सीमा में चार घंटे की कटौती किये जाने से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
वहीं इस संबंध में जब सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड के सीएमआई जे.के दत्ता से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि पिछले चार- पांच महीने में यह देखा गया की पहले शिफ्ट 8:00 बजे से 2:00 बजे तक टिकट की बिक्री अधिक मात्रा में होती है जबकि 2:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक की शिफ्ट में टिकट की बिक्री ना के बराबर मात्र कभी कभी एक दो ही हो पाती है जिस कारण समय में 4 घंटों की कटौती की जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा की आगे अगर 4:00 बजे के बाद भी अधिक संख्या में रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्री आएंगे या उन्हें असुविधा होती है तो पुनः कंप्यूटराइज्ड रिज़र्वेशन काउंटर (पीआरएस) का समय बढ़ा कर 8:00 बजे तक कर दिया जाएगा। जब इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटिहार प्रशांत गज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गलगलिया स्टेशन पर आरक्षित टिकट की बिक्री होने की संख्या मात्र 26 है अगर टिकट की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो फिर से पुराने समय सारणी पर टिकट काउंटर खुला हुआ रहेगा।