किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने गलगलिया स्थित भारत – नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा कस्टम कार्यालय के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही भातगांव स्थित 41 वीं बटालियन के एसएसबी कैंप का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने सीमा के भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया।
एसएसबी 41वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सोनम वांग्याल ने जिला पदाधिकारी को भातगांव बॉर्डर में चल रहे गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने जिला पदाधिकारी को बॉर्डर पर आवश्यक कार्य हेतु ध्यान आकृष्ट करवाते हुए एसएसबी कैंप में लगे हाई मास्टर लाइट जो खराब है उन्हें ठीक करके लगवाने का आग्रह किया एवं सड़क के दोनों ओर मेची नदी के ब्रिज तक लाइट नहीं होने से रात को दिक्कत का सामना करना पड़ता है की जानकारी दी।
उन्होंने कहा की नेपाल के ब्रिज पर लाइट लगा है लेकिन इस ओर लाइट नही है। इन सभी बातों से अवगत करवाया। जिसपर जिला पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त कराया की बहुत जल्द ही पुराने हाई मास्टर लाइट ठीक करवा दिया जायेगा और साथ ही नए हाई मास्टर लाइट और सड़क के दोनों किनारे लाइट लग जाएंगे। जिससे भारत- नेपाल सीमा से आवागमन कर रहे आम नागरिक एवं नेपाली नागरिको को रात के अंधेरे के समय में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं इस मौके पर एडीएम अनुज कुमार, डीआरडीओ निर्देशक विकास कुमार, ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत सहित अन्य अधिकारी के साथ सब के असिस्टेंट कमांडेंट भातगांव बीओपी सुमन वांग्याल मौजूद रहे।