SportsNews:फाराबाड़ी की टीम ने फाइनल मुकाबले में धूमगढ़ की टीम को 39 रनों से किया पराजित कप पर जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट में गुरुवार को नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन वार्ड सदस्य शंभू सहनी ने फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला फाराबाड़ी एवं धूमगढ़ टीम के बीच खेला गया।

टॉस फाराबाड़ी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुमगढ़ की टीम ने 22 रन पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मैच जीतकर फाराबाड़ी ने कप एवं 7051 नगद पुरस्कार प्राप्त किया। रनर टीम धूमगढ़ को कप एवं 3551 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

कंमेंट्री की भूमिका मायानंद सिंह एवं संतोष कुमार सिंह निभा रहे थे। अंपायरिंग की भूमिका में विजय कुमार साह एवं शंभू सहनी निभा रहे थे। स्कोर की भूमिका में राहुल कुमार एवं राकेश कुमार निभा रहे थे। कमेटी सदस्य उपेंद्र कुमार, रवि कुमार शाह, रंजीत कुमार साह, अजय शाह, राहुल कुमार, तरुण कुमार शाह, गुड्डू कुमार साह, राकेश कुमार साह, विक्की कुमार साह, वरुण कुमार साह,गुड्डू कुमार, सुनील कुमार साह, शंभू कुमार साह, अरुण कुमार साह ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

SportsNews:फाराबाड़ी की टीम ने फाइनल मुकाबले में धूमगढ़ की टीम को 39 रनों से किया पराजित कप पर जमाया कब्जा