किशनगंज दौरे पर पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, निजी विद्यालयों की कार्यशैली पर जम के भड़के

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता कर जिले में संचालित निजी विद्यालयों की कार्य शैली पर बड़ा बयान दिया है। श्री कुमार ने कहा की जिले में 97 निजी विद्यालय है अगर इन विद्यालयों के द्वारा शिक्षा के अधिकार कानून का सही ढंग से पालन किया जायेगा तो अनुसूचित जाति के बच्चो के साथ साथ अन्य जाति के गरीब बच्चे लाभान्वित होंगे ।

लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा बाल मंदिर विद्यालय को सूचित किया गया था की वो विद्यालय भ्रमण पर पहुंचेंगे लेकिन विद्यालय को बंद कर दिया गया और सही डाटा नही दिया गया।वही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की बात कही। श्री कुमार ने भूदान की जमीन पर अनुसूचित जाति के लोगो को कब्जा नही मिलने के सवाल पर कहा की कई मामले उनके संज्ञान में आए है और अधिकारियो को निर्देश दिया गया है ।

उन्होंने कहा की राज्य अनुसूचित जाति की टीम सभी जिलों में जा रही है ताकि लोगो को उनका अधिकार दिलाया जा सके। वही आयोग के उपाध्यक्ष ललन राम ने कहा की लगातार बिहार में आयोग की टीम अलग अलग जिलों का दौरा कर रही है ताकि अनुसूचित जाति के ऐसे गरीब लोग जिनका उत्पीड़न हो रहा है उन्हे न्याय दिलवाया जा सके ।

किशनगंज दौरे पर पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, निजी विद्यालयों की कार्यशैली पर जम के भड़के