किशनगंज :जिले के 02 प्रखंडों में 02 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत 28 दिसम्बर (गुरुवार) को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा मतदान

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सम्प्पन्न कराने को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण

02 जोनल ,सेक्टर एवं गश्ती सह ईवीएम संग्राहक दंडाधिकारियों की गई प्रतिनियुक्ति

असामाजिक,उपद्रवी एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर


किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत 28 दिसबर 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सम्प्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ ने निर्वाचन से संबंधित सभी जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों का दायित्व आवंटन कर संयुक्त आदेश निर्गत किया है ।तदनुसार ब्रीफिंग संपन्न हुआ।


सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में मोबाइल स्विच ऑफ नही रहना चाहिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा गया कि आज ही सभी अधिकारी अपने अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर जाकर वहां उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा ले लें और रास्तों को भी समझ लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में संबंधित प्रखंडों के बज्रगृह तक ईवीएम मशीनों को जमा करने के बाद ही अपनी ड्यूटी को पूर्ण समझें। शाम पांच बजे के बाद मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदाताओं को पंक्ति में संख्या की पर्ची बांट दें। ताकि, पांच बजे के बाद आने वाले मतदाताओं को लाइन में लगने से मना किया जा सके। किसी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला मुख्यालय को प्रेषित करें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

बताते चलें कि यह पंचायत उप निर्वाचन जिले के 02 प्रखंडों के 02 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। दिघलबैंक प्रखंड में जागीर पदमपुर पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य तथा टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहरा पंचायत में पंचायत कचहरी पंच पद के लिए मतदान किया जाएगा। प्रखंड,अनुमंडल और जिला मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है। दो जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सतत भ्रमणशील रहेंगे। पीसीसीपी का गठन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी किशनगंज कार्यरत रहेंगे। इनके दूरभाष नंबर 8651787668 पर तथा जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06456225152 पर किसी भी सूचना का आदान – प्रदान किया जा सकता है ।

किशनगंज :जिले के 02 प्रखंडों में 02 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

error: Content is protected !!