जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के 54 वें जन्म दिन को पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने धूम धाम से मनाया ।इस अवसर पर जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।पटना से किशनगंज-लौटने के क्रम में दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट, दरभंगा में एहतेशाम राही, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर उर्फ राजा,अजीत झा,मिंटू आदि ने केक काटकर जन्म दिन मनाया ।
वही सुबह 4.30 बजे किशनगंज किशनगंज आगमन पर जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम अपनी टीम आमिर रजा, राकेश साहा, मोहमाद शाद , फजलू भाई, कैलाश भगत, आबिद बाबू के साथ जन्म दिन की मुबारकबाद देने के लिए गिफ्ट व केक काटकर, उपहार भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। जदयू जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर एक दुआईया मजलिस का आयोजन किया गया, साथ ही बुके,शाल भेंटकर,केक काटकर, बिरयानी पार्टी का आयोजन कर जन्म दिन मनाया।
इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू प्रवक्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, प्रमुख प्रतिनिधि राजा, इन्जिनियर सुभाष सिंह, इन्जिनियर फारान, तौफीक उमर, जदयू जिला महासचिव बाबर आलम,कौशल कुमार सिंहा,सगीर खान,नाहीद अंजर, जावेद आलम,पंचायत समिति प्रतिनिधि मिंटू,नाहिद अरशद बिट्टू, पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज अहमद, मुन्ना साहनी, प्रमोद कुमार, मास्टर पांडव आदि उपस्थित थे। फैमिली नर्सिंग होम में एडमिट मरीजों के बीच फलाहार का वितरण किया गया। डायरेक्टर आमिर मिन्हाज एवं उनकी टीम ने नर्सिंग होम में केक काटकर,माला पहनाकर एवं बुके देकर जन्म दिन को मनाया गया। सीमांचल मोटर्स के संचालक सरफराज अहमद एवं उनकी टीम द्वारा भेरियाडांगी में धूम धाम से मनाया गया।
कोचाधामन प्रखंड के कनैहयाबारी में आई एच आरज़ू, मेराज अनीस एवं युवा साथियों द्वारा धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर गरीबों के बीच कमबल का वितरण किया गया। बहादुरगंज बदर इलैक्ट्रानिक्स के प्रोपराइटर एवं युवा साथियों द्वारा धूम धाम से जन्म दिन मनाया गया। साथ ही इस अवसर आदर्श पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बबलू जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बहादुरगंज प्रखंड के रहमान गंज में मौलाना नफीस क़ासमी के मदरसों में इस अवसर पर बच्चों के बीच कापी एवं कलम का वितरण किया गया।
कोचाधामन प्रखंड के बहिकोल में गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया एवं तबरेज आलम एवं साथियों द्वारा बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर बहादुरगंज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच कमबल का वितरण किया गया। साथ ही सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन-में में उप प्रमुख प्रतिनिधि शेरशाह भारती एंव युवा साथियों द्वारा फलाहार का वितरण किया गया एवं भगाल पंचायत के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा शाहनगरा हाट में हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया गया। नेपाल के भदरोपुर में भी जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।