कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में वित्तिय प्रभारी मु असलम के द्वारा विद्यालय के विकास कोष के खाते से फर्जी निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इसे लेकर विद्यालय के एक अध्यापक एहतशामुल हक के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार झा को तहरीर दिया है।
जिला कार्यकम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा को दिए गए तहरीर में कहा गया है कि उत्क्रित मध्य विद्यालय रंगामनी के प्रधानाध्यापक मु असलम जो उत्क्रित उच्च विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में वित्त प्रभार में है।इन के द्वारा विद्यालय के विकास कोष के खाते से विद्यालय प्रभारी राउफ आलम को बिना सूचना दिए तथा विद्यालय प्रभारी राउफ आलम के जाली हस्ताक्षर से दिनांक 21दिसंबर को 39 हजार पांच सौ 92 रुपये की निकासी कर लिया गया है।
विद्यालय के प्रभारी राउफ आलम को एसएमएस के माध्यम से पता चला। इसके बाद वित्त प्रभारी मु असलम से पूछताछ किया गया। पहले तो मु असलम इधर उधर की बातें करने लगे बाद में राशि निकाली की बात कबूला। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच पड़ताल कर वित्त प्रभारी मु असलम पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।