टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ पुलिस ने रविवार को चोरी गयी दो मोटरसाइकिल छापामारी कर बलुआ जागीर एवं कलियागंज बाजार से बरामद की है।पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को सुरेश कुमार बोसाक पिता भुनेश्वर बोसाक ग्राम धवेली थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगज एवं कार्तिक प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय गैनुलाल ग्राम रानीकट्टा थाना सिकटी जिला अररिया निवासी ने मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में टेढ़ागाछ थाना में आवेदन दिया था।
जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर त्वरित अनुसंधान शुरू की गई।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि एक व्यक्ति बलुआ जागीर के समीप लाल रंग की मोटरसाइकिल बेचने आया है।सूचना पर छापेमारी की गई।जिसमें बाइक के साथ एक युवक पकड़ा गया।उन्होंने ही बताया उनके सहयोगी मेहरुल पिता हफेजुल ग्राम दिघली जिला अररिया निवासी एक बाइक लेकर कलियागंज बाजार में है।उनके बताने के अनुसार कलियागंज बाजार में पुलिस की टीम छापेमारी की तो कलियागंज बाजार से दूसरा बाइक के साथ युवक धराया।
मौके पर ही युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी ने बताया दोनों बाइक बरामद कर चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों युवक को जेल भेजा गया।उन्होंने बताया इस छापेमारी अभियान में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ परि०पु०अ०नि०संतोष कुमार,पु०अ०नि०यमुना प्रसाद,सि०/353 चंदन कुमार,सि०/726 राहुल कुमार,सि०/78 पूनम कुमारी,सि०/548 शांति कुमारी शामिल थे।