अररिया /अरुण कुमार
शहर के फैंसी मार्केट स्थित शिक्षण संस्थान कन्या मध्य विद्यालय में B.Ed विभाग के सत्र -2023- 25 के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया जा रहे शिक्षण अभ्यास के समापन समारोह का आयोजन किया गया ।मालूम हो की आयोजन चार सप्ताह चले स्कूल इंटर्नशिप के दौरान विद्यालयों में तरह-तरह के गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को नए-नए नवाचार के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने की विधि बताई गई गई ।
शुक्रवार को 4 सप्ताह चले स्कूल इंटर्नशिप के अंतिम दिन विदाई समारोह के रूप में मनाया गया| समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी ,बी.एड प्रभाग के एचओडी डॉ. विपिन कुमार सिंह, कला के शिक्षक राजेश कुमार (पर्यवेक्षक) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्राओं ने किया, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया .विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने प्रशिक्षुओं को विद्यालय में नए-नए आयाम से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि आप सब बेहतर शिक्षक बने, यह हमारी शुभकामना है |वहीं एचओडी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने भी बच्चों को छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षक ही बेहतर कल दे पाएंगे. वहीं कला शिक्षक राजेश कुमार ने भी छात्राओं को आगे बढ़ कर उजाले को छू लेना ….कह कर उन्हें सफल होने की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर नेहा, पिंकी, अंशु, निरंजन, अंकित ,गौरव ,लकी ,राज ,सुम,न दिवाकर, शोभा, रोशनी, हूशनेआरा ,वर्षा ,मुकुल, पायल ,शिवाका, शबनम, अभिषेक आदि उपस्थित थे|