बिजली विभाग के द्वारा शनिवार को शिविर का किया जायेगा आयोजन,समस्याओं का होगा समाधान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय परिसर कोचाधामन एवं सदर प्रखंड भेड़िया डांगी किशनगंज में शनिवार को बिजली विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा। विद्युत कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

विद्युत उपभोक्तागण शिविर में पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराकर समास्याओं का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में विपत्र त्रुटि सुधार,नए कनेक्शन समेत अन्य समास्याओं पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल को आयोजित शिविर को लेकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया है।

बिजली विभाग के द्वारा शनिवार को शिविर का किया जायेगा आयोजन,समस्याओं का होगा समाधान

error: Content is protected !!