किशनगंज /प्रतिनिधि
दुर्गा पूजा 2023 पर किशनगंज जिलांतर्गत पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल,प्रतिमा और बेहतर नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था की गई थी , इसे प्रोत्साहित करने के निमित डीएम तुषार सिंगला के द्वारा उक्त तीनों श्रेणी में आकर्षक/उत्कृष्ट प्रथम तीन का चयन करने हेतु चयन समिति का गठन किया गया था। समिति की अनुशंसा पर डीएम और एसपी के द्वारा खेल भवन – सह- व्यायामशाला में चयनित पूजा समिति को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही,डीएम और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा और छठ पूजा में विधि व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सभी बीडीओ/सीओ तथा एसएचओ के अतिरिक्त जिला स्तरीय दंडाधिकारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
मालूम हो की आकर्षक पंडाल निर्माण के लिए रूईधासा दुर्गा पूजा समिति को प्रथम स्थान,मनोरंजन क्लब को द्वितीय एवं विप्लवी क्लब ठाकुरगंज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वही प्रतिमा श्रेणी में शिव शक्ति धाम पूजा समिति, लोहार पट्टी, बाजार पूजा समिति, ठाकुरगंज एवं माँ अम्बे पूजा समिति, बहादुरगंज को प्रदान किया गया ।वही डुमरिया ,सुभाषपल्ली पूजा समितियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ इनामुल हक ने सभी पूजा समितियों को बधाई दी ।सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम लतीफुर रहमान,एसडीपीओ गौतम कुमार,डीपीआरओ रंजीत कुमार ,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,कमरूल हुदा ,सुशांत गोप,बिजली सिंह, लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, शाहिद रब्बानी,अधिवक्ता शिशिर कुमार दास,अजीत दास,मनीष जालान,कमलेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।