किशनगंज :पुलिस ने एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज)निशांत

पोठिया के चामरानी घाट पर खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इनामुल हक पिता सुकुरुदी को थाना क्षेत्र के गलगलिया पुल के समीप से थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल थाना में आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि घटना को लेकर खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह के लिखित आवेदन पर पोठिया थाना कांड संख्या 262/23 दर्ज किया गया है। इस कांड में खनन विभाग द्वारा 22 लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है। वही महानंदा नदी के उक्त स्थान से एक लाख दो हजार पांच सौ चौवालीस सीएफटी बालू की चोरी को लेकर अभियुक्तों पर चौवन लाख इकतालीस हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

नामजद अभियुक्तों में मनीरुल,बादल,महताब,अजीजुल सूक्खा अली,इनामुल हक,सईदुल,कासिम,कादिर,रिजाउल, सूफियान,अरजाउल,गुलाब,नुतफुल,मंजर,मतीउर,ईजाउल,मनारूल,बबलू,जाहुल,कैसर,अजीजुल,मजबुल रहमान शामिल है।

उल्लेखनीय है कि देवीचौक-सोनापुर मुख्यपथ पर अवस्थित चमरानी घाट में बेखौफ बालू माफियाओं के द्वारा 5 दिसंबर की दोपहर 3 बजे खनन विभाग की टीम कर जानलेवा हमला कर दिया गया था। बालू घाट के समीप अवैध रूप से भंडारण की सूचना पर गए खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह सहित होमगार्ड जवानों पर अचानक बालू माफियाओं के गुर्गों ने हमला कर दिया। जिसमें कई होमगार्ड के जवान घायल हो गए है। जिनका उपचार सदर अस्तपताल में कराया गया है। ईधर पुलिस गिरफ्तार अभियान में जुटी है।

किशनगंज :पुलिस ने एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

error: Content is protected !!