किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद
गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाघी पंचायत के गलगलियागच्छ गांव में मवेशी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर मारा-पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मवेशी चोरी के उद्देश्य से आए दोनों युवक गलगलियागच्छ गांव से मवेशी चोरी के कर भाग रहा था तभी स्थानीय ग्रामीणों के मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया और दोनों युवकों को लात-घुसें से जमकर धोया। ग्रामीणों द्वारा चोरी के इरादे से आए दोनों युवकों से पूछताछ करने पर बंगाल के फांसीदेवा थाना क्षेत्र निवासी पहला मो० नईम उम्र 21 वर्ष पिता मो० मोफीजुद्दीन साकिन लहूगच्छ व दूसरा मो0 कमल उम्र 28 वर्ष पिता मो० मंसूर साकिन घुघुझरा के रूप में बताया।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा चोरों की सूचना गलगलिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों द्वारा पकड़े दोनों युवकों को अपने हिरासत में लेकर थाना लगा गया। जहां थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कांड संख्या 60/23 दर्ज कर किशनगंज जेल भेज दिया गया।