बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से आज बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस 2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज, आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज, अजीम नेशनल स्कूल बहादुरगंज, रेजिस्ट्री ऑफिस सहित कई एक जगहों पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के माध्यम से नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ईश्वरीय विश्विद्यालय में कार्यरत किशनगंज शाखा प्रभारी बी के सुमन एवं बहादुरगंज शाखा प्रभारी बी के लोचन, माउंट आबू राजस्थान से आये वक्ता बी के राजीव धवन, बी के दुर्गेश ने बताया कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय पुरे भारतवर्ष में केंद्र सरकार के निर्देश पर नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है ताकि हमारा समाज नशा मुक्त समाज के रूप में उभर कर सामने आ सकें एवं आमजन निरोग होकर सुखी जीवन व्यतीत कर सकें. वहीं उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम मार्च 2023 से ही पुरे भारतवर्ष में प्रारम्भ है. वहीँ आमजनो ने भी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में नशे की बिक्री पर रोक एवं सेवन पर रोक लगाने का दृढ संकल्प लिया ।इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ साथ आम नागरिकों को शपथ भी दिलवाया गया ।