कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी के निकट ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया। जहा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक की पहचान मजगामा पंचायत अंतर्गत कन्हैयाबाड़ी गांव निवासी बादल शर्मा (21) पिता रामधनी शर्मा एवं भोला शर्मा (19) पिता पेलतू शर्मा के रूप में की गई है।
घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनपुरा ओपी की पुलिस एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी वार्ड सदस्य राहुल शर्मा वार्ड सदस्य मोफीज राही व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।जहां मौके पर से ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या डब्लू बी 57 ई 4393 जो बहादुरगंज से किशनगंज की ओर जा रहा था एवं बादल शर्मा और भोला शर्मा दोनों बाइक पर सवार होकर बहादुरगंज की ओर जा रहे थे कि तभी कन्हैयाबाड़ी के समीप ट्रक की चपेट में आ गए ।
फिलहाल युवकों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।