रमजान नदी पर पुल निर्माण के साथ साथ भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहे पर अंडर पास का होगा निर्माण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि  

किशनगंज शहर का अब सौंदर्यीकरण होगा और इसे लेकर कवायद भी शुरू हो चुकी है. शहर के लगभग आठ से दस चौक चौराहों को चिन्हित किया गया है जिसकी सूरत बदली जाएगी. इसे लेकर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बीते दिनों चौक चौराहों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान इनकी मापी की गयी और नक्शा तैयार किया गया. चौक चौराहों के सौंदर्यकरण के तहत इन इन चौकों में प्लांटेशन, लाईटिंग, के अलावे स्टेचू लगाया जाएगा और कुछ जगहों पर सेल्फी पॉईंट भी  बनाया जाएगा.

साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए अंडर पास और पुल का निर्माण भी करवाया जाएगा ।मालूम हो की गांधी चौक, पश्चिमपाली चौक, चूड़ीपट्टी चौक, सुभाषपल्ली चौक सहित कई चौक का नप की टीम ने जायजा लिया.  नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि शहर को जाम से मुक्ति मिले उसके लिए रमजान नदी पर दो पुल का निर्माण करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा की मोतीबाग के लोगो को पश्चिम पल्ली जाने में सहूलियत हो उसके लिए पुल का निर्माण करवाया जायेगा।  वहीं कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आधारभूत संरचना विकास निधि का गठन किया गया है जिसके तहत पुल , अंडर पास आदि का निर्माण करवाया जायेगा इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है और जल्द ही डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन चौक चौराहों की सूरत बदली नजर आयेगी.

रमजान नदी पर पुल निर्माण के साथ साथ भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहे पर अंडर पास का होगा निर्माण