Search
Close this search box.

मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न,पुरुष वर्ग में अररिया एवं महिला वर्ग में पूर्णिया ने कप पर जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ । जिसमें पुरुष वर्ग से उपविजेता मारवाड़ी कॉलेज तथा विजेता 3-1 अररिया कॉलेज अररिया की टीम रही ।जबकि प्लेयर ऑफ द मैच अररिया कॉलेज अररिया के मोनू कुमार चुने गए तथा महिला वर्ग से उपविजेता अररिया कॉलेज अररिया एवं विजेता 6 -0 से पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया रही ।

वही प्लेयर ऑफ द मैच पूर्णिया महिला कॉलेज से प्रतिमा कुमारी चुनी गई। इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद रहे शिक्षकों में श्री कुमार साकेत खेल प्राधिकारी डॉ देवाशीष डांगर डॉ अश्वनी कुमार डॉक्टर डॉ श्रीकांत कर्मकार श्री संतोष कुमार डॉ अनुज कुमार मिश्रा डॉ रमेश कुमार सिंह की सम उपस्थिति रही शिक्षिकेतर कर्मचारियों में प्रभारी पीटीआई श्री रविकांत गुंजन, रवि कुमार श्री मोती सिंह एवं अन्य की उपस्थिति रही ।फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही। खेल के आयोजन के पश्चात पुरस्कार वितरण डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान खेल प्राधिकारी डॉक्टर देवाशीष डांगर पीटीआई रविकांत गुंजन के हाथों संपन्न हुआ। आयोजन का समापन डॉ देवाशीष डांगर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ

मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न,पुरुष वर्ग में अररिया एवं महिला वर्ग में पूर्णिया ने कप पर जमाया कब्जा

× How can I help you?