कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया।सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 99 हजार की लागत से बलिया पंचायत के टंगी में मदरसा भवन निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत 89 लाख की लागत से हल्दी खोड़ा में टूपामारी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें बेहतर हो और स्कूल मदरसों में बच्चों को बेहतर तालीम मिले इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी मदरसा भवन हीन नहीं होगा इसके लिए भी प्रकिया जारी है। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर्रहमान उर्फ राजा हल्दीखोड़ा पंचायत के मुखिया सबा अनवर,
महबूब आलम, हबीब आलम,आबीद हुसैन, मोहीद आलम,जाकिर हुसैन,मोजीब आलम, इसरारूल हक,जहरुल आलम,रिजवान अहमद,अतिक अहमद,मंजूर आलम,सोहेल अहमद,नासीर हुसैन, लाल बाबू,कौसर रजा, शमीम अहमद,नादीर मजहर, सबीह अनवर, फिरोज आलम,शाहनवाज हैदर साहब,अकबर अली,अंजार आलम,रहबर कौनेन इत्यादि मौजूद थे।