किशनगंज / अनिर्वाण दास
विधान सभा आम चुनाव 2020 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के निमित मतदाताओ को भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सेक्टर पदाधिकारियो की नियुक्ति कर दी गई है। ।मालूम हो कि अक्टूबर , नवंबर महीने में चुनाव होना तय है जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है ।
बुधवार को विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज 52, ठाकुरगंज 53 एवं किशनगंज 54 के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण क्रमशः ज़िला परिषद सभागार, किशनगंज , ठाकुरगंज प्रखंड परिसर एव रचना भवन , किशनगंज में उनके निर्वाची पदाधिकारी क्रमशः अमिताभ गुप्ता, DCLR मनन राम, DDC एवं शाहनवाज अहमद नियाजी,एसडीएम,किशनगंज के द्वारा दी गई।

सभी निर्वाची पदाधिकारियो द्वारा मूलतः यह बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्रातर्गत सभी मतदान केंद्र पर पेयजल , शेड, रैंप,शौचालय, टेलीफोन तथा विद्युत की व्यवस्था से अवगत हो ले। तदनुसार प्रतिवेदन देंगे।
सभी सेक्टर में प्रथमतः जेनेरल मैपिंग , तत्पश्चात् vulnerability mapping करेंगे। चुनाव को लेकर भयमुक्त वातावरण बनाएंगे।संवेदनसील गांव/टोले/बस्ती में लगातार भ्रमण करेंगे तथा अपने क्षत्रो में भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण बनायेंगे।
मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व mock poll के द्वारा समस्याओ का समाधान,मतदाताओं को जानकारी देना, आवश्कतानुसार evm/vvpat को बदलने की कार्यवाई ,क्षेत्र भ्रमण कर मतदान प्रकिया की निष्पक्षता का ध्यान रखेंगे।
साथ ही,मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दल को पहुचने एवं अन्य मतदान संबंधी कार्यों को कराकर संतुष्टि उपरांत जिला नियंत्रण कक्ष के ओके प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। चुनाव के क्रम में ससमय अन्य सूचना प्राप्त होते रहेगा।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों की तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्य के निमित क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया है।