छठ व्रतियों द्वारा विधि विधान से किया गया खरना,36 घंटो की कठिन तपस्या हुई शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

श्रद्धालुओ ने खरना का प्रसाद किया ग्रहण

अररिया /बिपुल विश्वास

लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के दुसरे दिन खरना प्रसाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर छठव्रतियों द्वारा करना प्रसाद ग्रहण किया गया। फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों द्वारा खरना प्रसाद ग्रहण किया गया।खरना का अर्थ है शुद्धता. यह पूजा नहाय खाय के अगले दिन मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अंतर मन की स्वच्छता पर जोर दिया जाता है. खरना पूजा इस महापर्व के दौरान की जाने वाली अहम पूजा है.

ऐसा कहा जाता है इसी दिन छठी मैया का आगमन होता है, जिसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है.खरना पूजा के दिन व्रती नहाने के बाद भगवान सूर्य की पूजा करती हैं. शाम के समय मिट्टी के चूल्हे पर साठी के चावल, गुड़ और दूध की खीर बनाई जाती है. जिसे भोग के रूप में सबसे पहले छठ माता को अर्पित किया जाता है. आज के दिन व्रती उपवास रख कर रात में खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं और फिर घर के सदस्यों को प्रसाद दिया जाता है.

आज 18 नवंबर को खरना पूजा के बाद षष्ठी तिथि यानी 19 नवंबर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की आराधना-पूजा कर अर्घ्य दिया जाएगा.20 नवंबर सप्तमी तिथि को पारण के दिन उदयगामी सूर्य की पूजा कर उन्हें दूध और गंगा जल का अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद इस चार दिवसीय महापर्व का समापन प्रसाद वितरण के साथ होगा.नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस महापर्व का विधान चार दिनों तक चलता है.

भगवान भास्कर की आराधना का लोकपर्व सूर्य षष्ठी (डाला छठ) कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि में मनाया जाता है. इस तिथि में व्रती महिलाएं शाम के समय नदी, तालाब-सरोवर या कृत्रिम रूप से बनाये गए जलाशय में खड़ी हो कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की आराधना करती हैं.व्रती महिलाएं औऱ श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं और दीप जलाकर रात्रि पर्यंत जागरण के साथ गीत और कथा के जरिये भगवान सूर्य की महिमा का बखान किया जाता है.

छठ व्रतियों द्वारा विधि विधान से किया गया खरना,36 घंटो की कठिन तपस्या हुई शुरू

error: Content is protected !!