बिहार सरकार गुप्त ज्ञान दे रही है, महागठबंधन सरकार पर भड़के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


अररिया /अरुण कुमार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन निजी दौरे पर अररिया पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुसलमानों के लिए भारत से सुरक्षित कोई देश नहीं और हिंदुओं से अच्छा दोस्त नहीं है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को गुप्त ज्ञान बांट रहे हैं।

विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं जाता। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी बिहार के 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और उसे पर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार यदुवंशी समाज के लोग भी बड़े पैमाने पर भाजपा से जुड़े हैं। इसका उदाहरण पटना का यदुवंशी सम्मेलन था।

जहां बिहार से हजारों की संख्या में यदुवंशी समाज के लोग पहुंचे थे और उन्होंने नरेंद्र मोदी जी के ऊपर अपनी आस्था जताई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ हम लोग अत्यंत पिछड़े समाज से आने वाले लोगों का भी बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास पर वोट मिलता है। सबसे ज्यादा भाजपा के नेता व्यवहार कुशल हैं। विपक्षी पार्टियों की बोली अलग रहती है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों के लिए कोई भेदभाव नहीं है और दुनिया के सभी मुल्कों में भारत के मुसलमान सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम के लिए भारत मुफीद जगह है और हिन्दु बेहतर दोस्त है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नेता नहीं है।

बिहार सरकार गुप्त ज्ञान दे रही है, महागठबंधन सरकार पर भड़के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

error: Content is protected !!