विधायक ने तीन करोड़ 67 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास, लोगों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड किशनगंज के दो अलग-अलग जगह महलबाड़ी और मड़वा टोली में तीन करोड़ 67 लाख 89 हजार की लागत से दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत 71 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाली पीएमजीएसवाई मुख्य सड़क से महलबाड़ी जाने वाली सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो करोड़ 96 लाख 79 हजार की लागत से बनने वाली महीनगांव मड़वाटोली चौक से खगड़ा देवरी वाया फूलबस्ती सड़क के निर्माण कार्य का ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काटकर शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सड़कों के बनने से लोगों में खुशहाली के साथ गांव के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस देश की अधिकांश आबादी गांव में रचती बस्ती है और गांव का संपूर्ण विकास ही हम जनप्रतिनिधियों का मात्र एक सपना है।

इस अवसर पर सरपंच गुलाम हैदर,बाबूल आलम,इंजीनियर मु प्यारे, मुजम्मील हुसैन, डॉ जूबेर आलम,फारुक आलम,जावेद अख्तर, रेहान आलम,जिशान आलम,वसीम अख्तर, खुर्शिद आलम, मास्टर शाहीद आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक ने तीन करोड़ 67 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास, लोगों में हर्ष

error: Content is protected !!