किशनगंज / अनिर्वाण दास
बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मंडल कारा ,किशनगंज का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने जेल के सभी वार्ड ,अस्पताल Covid 19 संक्रमण के प्रोटोकॉल ,रसोई कक्ष,भंडार कक्ष व कार्यालय में रक्षित सभी पंजियो का निरीक्षण निरंजन कुमार पंडित,जेल अधीक्षक के साथ किया।अस्पताल के निरीक्षण के क्रम मे सभी वार्डो में मिल रही सुविधाओं का जायजा,खेल परिसर , पुस्तकालय की स्थिति का जायजा लिया।

जेल परिसर स्थित अस्पताल में चिकित्सारत कैदियों से हाल चाल पूछा तथा कारा में Covid 19 के संक्रमण के बचाव हेतु किए जा रहे कार्य sanitization ,आगंतुक और मूवमेंट वाले स्थानों पर बैनर पोस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। विभिन्न पांजियो के अद्यतन नहीं रहने के कारण श्री पंडित को निर्देश दिया गया कि तुरंत सभी पंजी को अद्यतन कराकर सूचना दें। निरीक्षण के क्रम में जेल के कार्यों से जिला पदाधिकारी संतुष्ट दिखे।साथ ही, कारा में Covid 19 के प्रोटोकॉल को सख़्ती से अनुपालन का निर्देश भी दिया गया है।