राजेश दुबे
किशनगंज एमजीएम नर्सिंग कॉलेज से उत्तीर्ण 150 छात्राओं की राज्य के अलग अलग जिलों में बहाली हुई है ।जिसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह बीजेपी विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
श्री जायसवाल ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है कि माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ,किशनगंज में GNM A ग्रेड नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई जो माता गुजरी नर्सिंग स्कूल में हो रही है कि 90 % लड़कियाँ जो गरीब एबं मध्यम बर्ग घर से आती हैं का चयन हुआ है ।
श्री जायसवाल ने कहा कि सभी छात्राएं पुर्णिया – अररिया – किशनगंज की निवासी हैं । श्री जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार में करीब 150 लड़कियों को नौकरी 44 हजार 900 रुपये शुरूआती बेतन पर मिली।
सीमांचल के लड़कियों के सशक्तिकरण में मेरे द्वारा यह एक छोटा से प्रयास है ।मालूम हो कि बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा चयनित कुल 4997 ग्रेड – A नर्सों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति की गई है जिससे राज्य के अस्पतालों में नर्सिंग सेवाओं को ना सिर्फ ताकत मिलेगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होगी ।