किशनगंज /सागर चन्द्रा
पटाखों के बारूद को इकट्ठा कर आग लगाने के दौरान एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। आग की तेज लपटों से उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। दालकोला सुभाषपल्ली में घटित घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि घायल संपा महतो अपने आस पड़ोस के बच्चों के साथ मिलकर दिपावली के खराब पटाखों से बारूद निकाल कर इकट्ठा कर रही थी। इकट्ठे किये गए बारूद में आग लगाने से उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
Post Views: 669