देश :SSR मौत मामला ,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेताओ में श्रेय लेने की मची होड़ ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का देश भर में स्वागत ,लोगो ने कहा न्याय की उम्मीद जगी

महाराष्ट्र सरकार की आपात बैठक ,उद्भव सरकार में खलबली

शरद पवार के पोते ने पार्थ पवार ने कहा सत्य मेव जयते

बिहार के सत्ता पक्ष और विपक्ष नेताओ में मची श्रेय लेने की होड़

राजेश दुबे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई द्वारा किए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद नेताओ में श्रेय लेने की होड़ मच चुकी है ।राजद नेता तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया को कहा कि सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जाँच की माँग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था।

आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा ।वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने फैसले के बाद कहा कि सत्य की जीत हुई है साथ ही कहा  हमने हमेशा CBI जांच को लेकर कहा था कि CBI इस पूरे मामले की जांच कर सकती है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि मुंबई HC के मॉनिटरिंग में CBI जांच होनी चाहिए ।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता नीरज  कुमार ने मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार को श्रेय देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत की जाँच CBI से करवाए जाने के परिजनों के अनुरोध पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा की गई अनुशंसा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगाई,बिहार पुलिस की जाँच को सही करार दिया इससे लोगों की उम्मीद बढ़ी साथ ही उन्होंने  SC का आभार जताया है ।

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि SC के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ।जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब CBI जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है।मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी ।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी भी हमलावर हो चुकी है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र सरकार को आत्मचिंतन करने कि जरूरत है साथ ही  कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगो का विश्वास न्याय व्यवस्था पर बढ़ा है ।

जबकि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार में जो भी काम किया गया उसपर कोर्ट ने मुहर लगाई है साथ ही कहा बिहार सरकार का फैसला कानून के हिसाब से था । सीएम ने कहा कि अब ये तय हो गया है कि सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा और उन्हें भरोसा  है कि CBI सही तरीके से जांच करेगी और न्याय होगा ।जबकि अभी तक सीबीआई जांच के औचित्य पर सवाल उठाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कानूनी कार्रवाई के बारे सरकार में जो कानून के जानकार हैं या मुंबई पुलिस के कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं, मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है ।

मालूम हो कि विगत 2 महीने से भी अधिक समय से सुशांत सिंह की मौत को लेकर तरह तरह की बयानबाजी हो रही थी ।जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिर्फ 3 मिनट के अपने फैसले में जिस तरह से मबई पुलिस पर सवाल उठाए है के बाद ना सिर्फ मुंबई पुलिस बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी कटघरे में खड़ी हो चुकी है ।

फैसले के बाद सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ,उनकी बहन स्वेता सिंह कृति सहित कई फिल्म अभिनेता अभिनेत्रियों ने भी सर्वोच्च न्यायालय के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है और इसे सत्य की जीत बताया है ।पूरे देश को अब इंतजार है कि सीबीआई जल्द से जल्द जांच आरंभ करें और दूध का दूध और पानी का पानी हो ।

देश :SSR मौत मामला ,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेताओ में श्रेय लेने की मची होड़ ।

error: Content is protected !!