गया–कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 का आयोजन इस सल स्थगित कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक पितृपक्ष मेला 2020 के आयोजन से संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के अनुसार विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।मालूम हो कि जनहित में पितृपक्ष मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो कि दिनांक 02 सितम्बर 2020 (बुधवार) से मेला आरंभ होने वाला था ।
गया उप जोन कार्यालय द्वारा बताया गया कि विश्व प्रसिद्ध गया का पितृ पक्ष मेला कोविड-19 के कारण, केन्द्रीय एवं राज्य गृह मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस बार स्थगित रहेगा। इसलिए पिण्डदान, तर्पण आदि के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले परिजन अपने आवागमन संबंधी कार्यक्रम को स्थगित करें साथ ही अन्य लोगों को भी इस संबंध में सूचित करने की अपील प्रशासन के द्वारा किया गया है ।