देश :SSR मौत की जांच सीबीआई करेगी ,बिहार डीजीपी ने कहा न्याय की हुई जीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी । सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए आज सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है ।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले से संबंधित अगर कोई दूसरा मामला भी कहीं दर्ज होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई करेगी ।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि यह देश के 130 करोड़ लोगो की जीत है और में न्यायमूर्ति को साष्टांग प्रणाम करता हूं । श्री पाण्डेय ने कहा यह अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत है और लोक तंत्र में विश्वास दृढ़ हुआ है ।वहीं सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने भी फैसले का सम्मान किया है ।

मालूम हो कि विगत एक सप्ताह से पूरे देश की नजर इस अहम मामले पर थी ।दूसरी तरफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग भी बीजेपी के द्वारा की गई है ।

देश :SSR मौत की जांच सीबीआई करेगी ,बिहार डीजीपी ने कहा न्याय की हुई जीत

error: Content is protected !!