किशनगंज /सागर चन्द्रा
चलती ट्रेन से गिर जाने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। खगड़ा रमजान पुल के समीप व्यक्ति को रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में पाया गया। उसका पैर कटकर शरीर से अलग हो गया था और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तलाशी लेने पर आरोपी के पास से बरामद कागजातों के आधार पर घायल की पहचान पुर्वी चंपारण जिले के दरमाहा टोला, सुमैरा निवासी बच्चु साह पिता लक्ष्मण साह के रूप में की गई।
सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। जहां कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चु रोजगार के सिलसिले में मरयानी असम में रहता था। परिवार के साथ दिपावली और छठ की खुशियां बांटने के लिए वह अवध असम एक्सप्रेस से घर वापस जा रहा था।
किशनगंज रेलवेस्टेशन से ट्रेन के खुलते ही वह ट्रेन के दरवाजे पर जाकर बैठ गया था। लेकिन ट्रेन के हिचकोले लेते ही वह दरवाजे से गिर गया और पहियों के नीचे आ जाने से उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई।