किशनगंज :आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने टाउन हॉल के समक्ष दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किशनगंज टाउन हॉल के समक्ष धरना दिया ।शहर के रूईधासा मैदान से जुलूस लेकर टाउन हॉल के समक्ष पहुंची  सेविका सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । धरना पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने  बताया की सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

इस लिए सरकार से हमारी पांच सूत्री मांग है। जिनमें मुख्य मांगें है कि हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके साथ समान काम समान वेतन दे। इसके लिए बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को लेकर 7 से 10 अक्टूबर तक विधानसभा का घेराव करना है।

कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभागीय कार्यों के बाद भी दबाव डाला जाता है और चयनमुक्त करने की धमकी दी जाती है। हमलोग विभाग का अत्याचार सहते सहते परेशान हो गए हैं। वही भाजपा जिला अध्यक्ष भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आंदोलन को अपना समर्थन दिया ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की राज्य सरकार आंगन बाड़ी सेविका सहायिकाओं के साथ अन्याय कर रही है और सरकार को तुरंत इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए ।धरना प्रदर्शन में जिलेभर की सेविका सहायिकाओं ने हिस्सा लिया है।

किशनगंज :आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने टाउन हॉल के समक्ष दिया धरना

error: Content is protected !!