किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक धंधेबाज के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने ललबाड़ी घाट के समीप बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक से 500 एम एल की 24 केन बीयर बरामद कर रौटा निवासी मो.कमरूल को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि हवाई अड्डा के समीप से बीआर 37 एडी 8264 नंबर की स्ट्रीम बाइक सवार महावीर मार्ग निवासी टुन्नू मंडल को 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के नजरपुर के समीप छापेमारी कर बुढ़ीमारी निवासी इंतखाब रजा को एक केन बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 680