आंध्रप्रदेश में रेल हादसा,आधा दर्जन यात्रियों की मौत जबकि 18 घायल,रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आंध्र प्रदेश:विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही दो यात्री ट्रेनों की विजयनगरम ज़िले में टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे है ।दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है ।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे बात की है और दुर्घटना को लेकर चिंता जाहिर किया है  रेल मंत्री ने कहा की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है ।हादसे के बाद रेलवे के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ।

पीएमओ द्वारा एक्स पर संदेश जारी कर बताया गया की पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामंदा और कंटकपल्ले सेक्शन के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के संबंध में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।पीएमओ द्वारा बताया गया की अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

आंध्रप्रदेश में रेल हादसा,आधा दर्जन यात्रियों की मौत जबकि 18 घायल,रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर