सड़क हादसे के बाद दो गुट आपस में भिड़े, एएसआई सहित तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सड़क दुर्घटना को लेकर दो गुट आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया। घटना में एएसआई दीपू कुमार को गंभीर चोटें आई। जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गये। लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि पुलिस के द्वारा सख्त रूख अख्तियार करने के बाद मामला शांत हो गया। तत्पश्चात सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एएसआई दीपू कुमार के साथ साथ पाटकोई निवासी फजलू रहमान और मुसर्रफ उर्फ खुरकुन का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के डे मार्केट काशी बाड़ी के समीप यूपी 14 बीसी 3033 नंबर की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से हाड़ी बासा निवासी सुरेन प्रसाद सिंह घायल हो गए।

लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया। इसी दौरान घायल का इलाज कराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज लोगो ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। वहीं जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

सड़क हादसे के बाद दो गुट आपस में भिड़े, एएसआई सहित तीन घायल

error: Content is protected !!