बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बांग्लादेश वापस जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी

चोरी छिपे भारत में रह रहा था मो इमरान

रिपोर्ट :सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अधीन आने वाले नरगांव बीओपी पर तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के वक्त बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के पीपल डांगी निवासी मो.इमरान पिता नूर मोहम्मद भारत से बांग्लादेश सीमा में प्रवेश कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सितंबर 2022 में वह बांग्लादेश से चोरी छिपे भारत आया था और रोजगार के लिए मेरठ, जम्मू-कश्मीर और पंजाब चला गया।

बांग्लादेश में रह रहे अपने परिवार से मिलने के लिए वह बांग्लादेश जा रहा था लेकिन जवानों के हत्थे चढ़ गया। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!