अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,दो नर्सिंग होम पर छापेमारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कई मरीजों की मौत के बाद आखिरकार स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी निंद्रा भंग हो गई। डीम श्रीकांत शास्त्री के सख्त निर्देश के बाद एसीएमओ सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध नर्सिंग होम की तलाश में निकल पड़ी। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शहर के अधिकांश नर्सिंग होम के शटर गिर गए और उनमें ताला जड़ कर संचालक फरार भी हो गया।

इसके बावजूद टीम ने लहरा चौक स्थित दो अवैध नर्सिंग होम व एक अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर में छापेमारी की। हालांकि टीम को देखते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक शटर बंद कर फरार हो गया। वहीं टीम ने एस एफ मेडिसिटी नर्सिंग होम व डॉली नर्सिंग होम में छापेमारी की। दोनों नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के और नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित किये जा रहे थे। दोनों नर्सिंग होम में मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बदस्तूर जारी था।

टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारीयों ने बताया कि दोनों नर्सिंग होम को एक भी मानकों का पालन करते नहीं पाया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग से निबंधित था। नर्सिंग होम में छापेमारी के बाद टीम जब लहरा चौक स्थित अलशिफा अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच के लिए पहुंची तो अल्ट्रासाउंड संचालक टीम को देखते ही शटर गिराकर फरार हो गया। हालांकि टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का फोटोग्राफी कराया। छापेमारी के उपरांत जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सोंपी जायेगी। ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कैसी कार्रवाई करता है।

अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,दो नर्सिंग होम पर छापेमारी