किशनगंज /सागर चन्द्रा
छोटे भाई से विवाद के बाद नाराज नाबालिग ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के कुछ ही देर बाद कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव निवासी 14 वर्षीय मनोहर कुमार हरिजन पिता राजदेव हरिजन की तबीयत बिगड़ने लगी।
उसकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजनों को माजरा समझते देर नहीं लगी। परिजनों ने फौरन पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के अथक प्रयास के बाद उसकी जान बच गई।
Post Views: 970