12 वी बटालियन एसएसबी के जवानो द्वारा उच्च विद्यालय भाटाबारी में मेरा देश मेरी माटी अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 12 बटालियन एसएसबी द्वारा उच्च विद्यालय भाटावारी में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार माझी के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सशस्त्र सीमा बल के पहल से हरगांव से मिट्टी ले जाने का लक्ष्य रखा गया है ।

एसएसबी अधिकारी सत्यपाल शर्मा द्वारा कहा गया कि यह ऐतिहासिक पहल सरकार द्वारा किया जा रहा है ।ताकि देशवासियों को आजादी के महानायकों से अवगत करवाया जा सके।मौके पर जिला पार्षद सदस्य सह भाजपा नेत्री खुशो देवी बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना किया वहीं बच्चों को कई जागरूकता एवं नियमित पठान पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु कई सारी जानकारियां बच्चों के बीच रखी गई।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता किशलय सिन्हा. विधानसभा विस्तारक जयप्रकाश यादव. एसएसबी कमांडेंट श्री सतपाल शर्मा की कंपनी के कमांडेंट महामारी निरीक्षक ढ़ोखा राम राणा . वरिष्ठ ग्रामीण हीरालाल सिंह .शंभू कुमार दास. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल प्रसाद सिंह. नेहरू युवा केंद्र के धीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

12 वी बटालियन एसएसबी के जवानो द्वारा उच्च विद्यालय भाटाबारी में मेरा देश मेरी माटी अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन