शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मोमिन टोला बहादुरगंज निवासी उमर मादी पिता लुकमान और सोयेब अंसारी पितासलाबोद्दीन अंसारी बंगाल से शराब खरीद कर बेचने के उद्देश्य से घर ले जा रहा था। लेकिन बेलवा के निकट घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया।

बीआर 37 एसी 3294 नंबर के होंडा बाइक की तलाशी लेने पर झोली में रखे 500 एम एल की 15 केन बीयर, 375 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब सहित आठ टेट्रा पैक शराब बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!