पांजीपाड़ा प्रधान मो राही की हत्या का मास्टरमाइंड निकला इंट्री माफिया मुस्तफा,अभी तक पांच गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत पांजिपाड़ा के प्रधान (मुखिया) मो राही की हत्या का पुलिस ने सफलता पूर्वक उभेदन कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी।इस्लामपुर एसपी जसप्रीत सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया की मो राही हत्याकांड का मास्टरमाइंड बालुचूका का एंट्री माफिया मुस्तफा है और जमीन विवाद को लेकर पांजीपाड़ा प्रधान मो राही की हत्या की गई।

गौरतलब हो की इंट्री माफिया मुस्तफा इससे पूर्व भी हत्या के कई मामलों में आरोपी है। एसपी ने बताया की बंगाल पुलिस ने हत्याकांड मामले में बिहार के आरा जिला के भोजपुर से शूटर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। साथ ही किशनगंज से स्कॉर्पियो चालक देवेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है।

वही स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त की गई है। गौरतलब हो की बंगाल पुलिस ने प्रधान हत्याकांड मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा की आज अली और देवेंद्र को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा जहा से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

पांजीपाड़ा प्रधान मो राही की हत्या का मास्टरमाइंड निकला इंट्री माफिया मुस्तफा,अभी तक पांच गिरफ्तार

error: Content is protected !!