BengalNews:पांजीपाड़ा पंचायत के प्रधान की गोली मारकर हत्या,समर्थको ने सड़क किया जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर से सटे बंगाल के पांजीपाड़ा पंचायत के प्रधान को बदमाशों ने गोली मार दी। बुधवार शाम प्रधान मोहम्मद राही अपने एक साथी के साथ पंचायत कार्यालय से निकल कर घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें निशाना बना कर गोली चलाई। लेकिन प्रधान जान बचा कर भाग खड़े हुए। परंतु बदमाशों ने पीछा कर उन्हें गोली मार दी।

तीन गोली लगने से वे मौके पर ही गिर गए। जबकि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल प्रधान को किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। जहा उनकी मौत हो गई।हालाकि मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नही हुई है।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट एन एच 27 ई को जाम कर दिया और रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और अवरोधकों को हटा कर एन एच पर परिचालन फिर से बहाल करा दिया। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण प्रधान को गोली मारी गई है।

BengalNews:पांजीपाड़ा पंचायत के प्रधान की गोली मारकर हत्या,समर्थको ने सड़क किया जाम

error: Content is protected !!