किशनगंज :नदी कटाव सहित अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर जिप सदस्य नासिक नादिर देंगे धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

नदी कटाव समेत क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को लेकर आज (रविवार को) दिल्ली के जंतर-मंतर पर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुफ्ती अतहर जावेद धरना देंगे। दोनों जिला परिषद सदस्य शनिवार को वायुमार्ग से दिल्ली पहुंच गए हैं।

इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने बताया कि किशनगंज समेत सीमांचल में नदी कटाव की समस्या जोगबनी – सिलीगुड़ी रेलवे लाइन एवं नेशनल हाईवे का हो रहे निर्माण में जगह जगह आवश्यकतानुसार ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।

धरना रविवार दिन के दो बजे से शाम के छह बजे तक दिया जाएगा। धरना में दिल्ली में रह रहे किशनगंज एवं सीमांचल के अन्य जिलों के लोग शामिल होंगे।

किशनगंज :नदी कटाव सहित अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर जिप सदस्य नासिक नादिर देंगे धरना

error: Content is protected !!