पूर्णिया :पुलिस ने पिकअप से 864 लीटर शराब किया जब्त,चालक फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की पुलिस ने के नगर थाना क्षेत्र से 864 लीटर शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।

साथ ही एक पिकअप वैन को जप्त किया गया। गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष के0नगर के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए चूनापुर पावर ग्रिड के पास से अवैध रूप से 864 लीटर विदेशी शराब का परिवहन करते हुए एक पिकअप वैन को जप्त किया गया है।पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

पूर्णिया :पुलिस ने पिकअप से 864 लीटर शराब किया जब्त,चालक फरार