किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने एक बोतल बीयर के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बीआर 37 एल 4131 नंबर की पल्सर बाइक से 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद कर बाइक सवार सिमलबाड़ी निवासी रणजीत कुमार पासवान पिता सीताराम पासवान और चकला फुलवारी निवासी राकेश सहनी पिता अशोक सहनी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपी मौजमस्ती करने के लिए बंगाल से बीयर खरीद कर ला रहा था। बहरहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 194