चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,दो घरों से लाखो रुपए का सामान उड़ा ले गए चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जांच में जुटी पुलिस ।शहर के धर्मगंज और मिलन पल्ली की घटना

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के दो अलग अलग वार्डो में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।पहला मामला धर्मगंज मुहल्ले का है जहा खिड़की का ग्रिल काटकर घर में चोर घुसे और चोरों ने आभूषण ,नकदी ,सहित अन्य कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया ।गृह स्वामी रजत वैद की जब सुबह नींद खुली तो देखा कि आलमारी से सारा सामान गायब था ।

गृह स्वामी ने बताया की वो लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे और रात दो बजे के बाद चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।वही दूसरी घटना शहर के मिलन पल्ली की है जहा पान व्यवसाई निमाईं पाल के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने लाखो रुपए के गहने और नकदी पर अपना हाथ साफ कर दिया।

यहां भी गृह स्वामी दुसरे कमरे में सोए हुए थे सुबह जब नींद खुली तो देखा कि चोर आलमारी तोड़ कर सारा सामान उड़ा ले गए थे।चोरी की इस घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।वही गृह स्वामी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।

चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,दो घरों से लाखो रुपए का सामान उड़ा ले गए चोर