छिनतई की घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष नजर रखने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने किशनगंज आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। निरीक्षण के पश्चात अब्दुल गनी फारुख ने किशनगंज आरपीएफ पोस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने सभी पंजियों की बारीकी से जांच की और इंस्पेक्टर बीएम धर से रेलवे एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने रुइधासा ओवर ब्रिज के समीप अक्सर होने वाली छिनतई की घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष नजर रखने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
Post Views: 591