किशनगंज /सागर चन्द्रा
सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात महिला की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया।
ताकि महिला की पहचान की जा सके। बताते चलें कि गत मंगलवार को गंभीर बीमारी से जूझ रही महिला एन एच 27 किनारे पड़ी मिली। उसके शरीर में पुराने जख्म थे।
इलाज के अभाव में जख्म सड़ने लगा था और उनमें कीड़े बिलबिला रहे थे। जैन भवन के निकट एन एच किनारे उसे दर्द से कराहता देख कर राह होकर गुजर रहे दो नेकदिल युवक को दया आ गई। दोनों युवक ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।
Post Views: 157