किशनगंज /सागर चन्द्रा
पत्नी के साथ विवाद से नाराज युवक ने विषपान कर लिया। घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लेने से टेउसा निवासी अबुल पिता अताबुल रहमान की तबीयत बिगड़ने लगी। उसकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।
अबुल के द्वारा विषपान करने की जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों ने फौरन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के अथक प्रयास के बाद उसकी जान बच गई।
Post Views: 183