बाइक चोरी होने पर सात दिन, घर में और वाहन चोरी होने पर 10 दिनों का वेतन कटेगा
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अब चोरी पर अंकुश नहीं लगाने वाले पुलिस कर्मियों का कटेगा वेतन। बाइक,वाहन व घरों में चोरी होने पर अब पुलिस पदाधिकारी से लेकर चौकीदार तक का सात से 10 दिन का वेतन कटेगा। बाइक चोरी होने पर सात दिन, घर में और वाहन चोरी होने पर 10 दिनों का वेतन कटेगा। चोरी होने वाले क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी से लेकर एएसआई, सिपाही व चौकीदार के साथ उस क्षेत्र में पुलिस गश्ती करने वाले पूरे टीम का वेतन काटा जायेगा।
एसपी इनामुल हक मेगनू ने पुलिस कर्मियों को कड़ी हिदायत देते कहा कि क्षेत्र में चोरी होने पर सात दिनों के भीतर मामले का उद्भेदन कर शामिल चोरों को सलाखों के पीछे भेजना होगा। उदभेदन करने में नाकाम रहने वाले पुलिस कर्मियों की वेतन कटौती के साथ कारवाई भी की जायेगी। वहीं मामले का उदभेदन करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
जिले में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एसपी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि विगत दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्र को अलग अलग सेक्टर में बांटकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके वाबजूद भी जिले में चोरी की घटनाऐं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एसपी के सख्त रूख से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।