किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढागाछ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रेतुआ नदी, कॉल नदी, गोड़िया नदी के साथ दर्जनों नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है । जानकारी के अनुसार हजारी चौक झाला से निशंद्रा जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है इस रास्ते पर हो रहे पुल निर्माण के कारण बने डायवर्शन के ऊपर से बरसात का पानी बह रहा है ।
भाजपा जिला महामंत्री श्री लखन लाल पंडित ने इन प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री सड़क हजारी चौक झाला से निशांन्द्रा जाने वाली मुख्य सड़क पर विगत वर्ष 12 अगस्त 2017 को आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर सड़क ध्वस्त हो गई थी ।
श्री पंडित ने बताया कि दक्षिणी इलाके के दर्जनों गांव जैसे तेघरिया, महुआ, सुहिया, रहमतपुर, आमबारी, पंखाबाड़ी, चैनपुर, चिल्हनियाँ, बेतवारी, देवरी, हाटगांव, गिल्हनी, गुड़गांव, बैगना, दुर्गापुर, देवरी आमबारी, रुपनी आदि आधा दर्जनों पंचायतों की लोगों को आवागमन का यही एक मुख्य मार्ग है।

उन्होंने बताया कि ठाकुरबाड़ी बेणुगढ़ के निकट विगत 6 माह से बन रहा है लेकिन संवेदक द्वारा सिर्फ गड्ढा खुद कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है जबकि प्रधानमंत्री सड़क से हजारों की आबादी प्रत्येक दिन आवाजाही हुआ करता था ।
लेकिन संवेदक के द्वारा डायवर्सन नहीं बनाने से चार चक्का वाहनों का इस होकर गुजरना जंग जीतने के बराबर होगा ।श्री पंडित ने बताया की इतनी बड़ी आबादी को इस मुख्य सड़क में पुल निर्माण के लिए 6 माह पूर्व से खोदकर संवेदक द्वारा आम लोगों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है । डायवर्सन अब तक नहीं बनाया गया किसी तरह लीपापोती कर दो चक्का वाहनों के लिए बना दिया गया ।
श्री लखन लाल पंडित ने बताया कि ऐसे संवेदको पर जिला पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत है यदि संवेदक समय रहते पुल निर्माण का कार्य कर दिया जाता तो आज हजारों की आबादी को इतनी बड़ी परेशानी नहीं होती संवेदक की लापरवाही की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
इन इलाकों में रह रहे हजारों की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित ने बताया कि इस जगह पर चार चक्का आवागमन करने के लिए डायवर्सन को यदि 4 दिनों में दुरुस्त नहीं किया गया तो हजारों की आबादी प्रखंड मुख्यालय का घेराव एवं मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर देगी ।
श्री पंडित ने बताया कि सड़क संपर्क भंग हो जाने से ग्रामीणों को जरूरत के सामान और आपातकाल सेवा के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । इसलिए भाजपा नेता ने जिला प्रशासन से मांग की है की इस समस्या पर ध्यान देते हुए जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए और सभी विपरीत प्रस्थिति से निपटने के लिए समय पूर्व पर्याप्त सड़कों की व्यवस्था हो।